नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने यूपी के सात उम्मीदवारों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। भाजपा ने मैनपुरी से सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला है। जबकि, अफजाल अंसारी के खिलाफ गाजीपुर से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने कौशांबी से एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है। मछली शहर से बीपी सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …