स्वाभीमान से जीना है तो अपने झण्डें को मजबूत बनाये : राजपा युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य फर्रुखाबाद के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा, राजपूत समाज के पास अपना झंडा नही है इसलिए इनको किसी भी पार्टी के टुच्चे नेता इनके आत्मसम्मान के साथ खेल जाते हैं और राजपूत समाज के बडे नेता विधायक इसलिए नही बोलते कि उनकी टिकट न कट जाए। जब अपने झंडे के विधायक सांसद होगे तो वह समाज के लिए खुलकर बोलेगें क्योकि उनको टिकट कटने का डर नही होगा और न अपनी बात रखने में भय होगा। बाकी समाज के युवा पर इसका बहुत बुरा असर पड रहा है। जिस उम्र में युवाओं को पढाई में ध्यान लगाकर पढना चाहिए, उस उम्र में युवाओं को अपने समाज के स्वाभिमान के लिए धरना प्रदर्शन कर जेल काटना पड रहा है। अगर इन सब से बचना है तो राजपूत समाज के सामने एक ही विकल्प है, भाई शेर सिंह राणा जी का झंडा मजबूती के साथ उठाएं। मै आपसे वादा करता हूं किसी भी नेता की औकात नही फिर वह हमारे समाज या हमारे महापुरुषो के बारे मे गलत बोले। जब अपने झंडा की सरकार होगी, तो हमको धरना प्रदर्शन नही करने पडेगा। तब हमारे द्वारा जिताये गये विधायक सांसद ही उनको सबक सिखा देंगे, वह चाहे किसी जाति के हों, क्योकि वह झंडा शेर सिंह राणा का होगा। ताकत झंडा मे होती है इंसान में नही। इसलिए भाई शेर सिंह राणा जी की राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य का पूर्ण रूप से समर्थन कर लोकसभा बिधानसभा में मेम्बर चुनकर भेजें। आपको भविष्य मे कभी कोई परेशानी नही होगी।
अगर आज अपने भाई शेर सिंह राणा जी के दो चार भी सांसद विधायक होते तो आज हमारा इतिहास चोरी नही होता और न ही परषोत्तम रूपाला जैसे लोग हमारे समाज की बहन बेटियों को उल्टा सीधा बोलता। जब हमारे समाज की पार्टी राजपा मजबूत होती तो आज महिपाल सिंह मकराना, राज शेखावत को जेल नही जाना पडता और आज हमारे बीच सुखदेव सिंह गोगामेडी भी होते। हमारे समाज को आज रूपाला के खिलाफ आंदोलन नही करना पडता, अब तक रूपाला जेल में होता।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *