लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मुरादाबाद में शनिवार को सीए्म योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित किया। पहले चरण की वोटिंग से पहले राज्य में मुख्यमंत्री ने प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है। इस दौरान वह लगातार माफिया और अपराध के खिलाफ अपनी सरकार की नीति को स्पष्ट कर रहे हैं। एक बार फिर से सीएम योगी ने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा में है।
सीएम योगी ने कहा, 4 करोड़ गरीबों के मकान बन गए, 2.5 करोड़ लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन आ गया। ये काम पहले भी हो सकता था लेकिन कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनके एजेंडे में विकास नहीं था, गरीब कल्याण नहीं था। आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते थे। मुख्यमंत्री ने कहा, माफियाओं और अपराधियों को गले का हार बनाकर ये लोग प्रदेश की जनता, बेटी, व्यापारी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का काम करते थे। ये भाजपा की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है। आज माफिया या अपराधी या तो जेल में हैं यो जहन्नुम में हैं।
इससे पहले सीएम योगी ने बैसाखी के अवसर पर लखनऊ के नाका हिंडोला गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कहा, मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि जो सिख बंधुओं की कई दशकों की मांग थी कि गुरु गोविंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों की स्मृति को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए, प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर की तिथि को को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, श्हम सब इसका अभिनंदन व्यक्त करते हैं। ये हमारे युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है कि देश और धर्म के लिए जो भी योगदान देगा, समाज उसके प्रति किसी भी रूप में नतमस्तक होगा। बता दें कि राज्य में पहले चरण के अंतर्गत 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …