बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ललितपुर के जनपद एवम सत्र न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार कन्नौज के नए जिला जज होंगे। आज अपरान्ह इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिवन्धक राजीव भारती ने यह आदेश जारी किया।
आगंतुक जनपद न्यायाधीश कन्नौज के लिए नए नही है। एचजेएस सेवा में अपनी नियुक्ति की तिथि15 दिसम्बर 2008 से 06 अप्रैल 2012 तक वे लगातार पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद में एडीजे, एडीजे डकैती उन्मूलन, और एडीजे ईसी एक्ट के रूप में तैनात रहे हैं।
21 दिसम्बर 1968 को सीतापुर के श्री जगन्नाथ सिंह के पुत्र के रूप में जन्मे चन्द्रोदय कुमार को 8 अप्रैल 2012 को पीलीभीत का अपर जिला जज बनाकर भेजा गया जहां वे19 जनवरी 2015 तक तैनात रहे।
19 जनवरी 2015 को उन्हें एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट के रूप में भदोही स्थानांतरित किया गया जहा वे 17 फरवरी 2017 तक रहे। इसी बीच उन्होंने वहां परिवार न्यायालय का भी नेतृत्व किया। 20 फरवरी 2017 को उन्हें उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का लॉ आफिसर बनाकर लखनऊ भेज दिया गया जहां वे 3 जनवरी 2020 तक रहे।6 जनवरी 2020 को उन्हें मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के अधिष्ठाता बनाकर झांसी भेजा गया जहां वे 26 अगस्त 2021 तक तैनात रहे।
27 अगस्त 2021 को चन्द्रोदय कुमार का तबादला ललितपुर के जनपद एवम सत्र न्यायाधीश के रूप में किया गया जहां वे अभी तक तैनात है और अब उन्हें कन्नौज का जनपद एवम सत्र न्यायाधीश बनाकर भेजा गया है। यहां वे रिक्त पड़े पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे। अभी यह दायित्व प्रभारी जिला जज के रूप में एडीजे लोकेश वरुण देख रहे हैं