नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में आतंकवादियों जैसा सलूक किया जा रहा है।
भगवंत मान ने सोमवार को जेल में श्री केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद कहा कि यह देखकर दिल को काफी दुख हुआ कि जो सहूलियतें दुर्दांत अपराधियों तक को दी जाती हैं, अरविंद केजरीवाल को वह सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। अरविंद केजरीवाल का क्या कसूर है? उनका कसूर केवल इतना है कि उन्होंने लोगों के लिए अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। सभी के लिए बिजली, पानी मुफ्त कर दिया। आप उनके साथ ऐसा सुलूक कर रहे हैं, जैसे कोई बहुत बड़ा आतंकवादी पकड़ लिया हो।
उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के नियम के अनुसार, जेल में अच्छा आचरण होने पर आरोपी को आमने-सामने मुलाकात की इजाजत दी जा सकती है। जिस समय पी. चिदंबरम जेल में थे और सोनिया गांधी उनसे मिलने आती थीं, तब उन्हें एक कमरे में आमने-सामने बैठाकर मुलाकात करवाई जाती थी। प्रकाश सिंह बादल को भी आमने सामने बैठाकर मिलवाया जाता था लेकिन आज शीशे के आर-पार से फोन के जरिए ऐसे मुलाकात करवाई गई, जैसे कोई बड़ा अपराधी सामने बैठा हो। इनको पता नहीं क्यों हमसे इतनी दुश्मनी है कि हमारे साथ आतंकवादियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार उन्हें महंगा पड़ेगा। अरविंद केजरीवाल वो कट्टर ईमानदार व्यक्ति है, जिसने पारदर्शिता की राजनीति शुरु की और भाजपा की राजनीति खत्म की।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने बताया कि हमें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 30 मिनट का समय मिला था। जैसे ही हम उनसे मिलने गए, तो उन्हें देखकर भगवंत मान भावुक हो गए और उनकी आंखे भर आईं, उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे। हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरी चिंता छोड़ो और ये बताओ कि जनता कैसी है? उन्होंने पूछा कि जनता को जो मुफ्त बिजली मिल रही थी वो मिल रही है, कहीं पावर कट तो नहीं लग रहा? उन्होंने पूछा कि अस्पतालों में जो दवाइयां मिल रही थीं, क्या वो अभी भी मिल रही हैं, क्या महिलाओं को अभी भी मुफ्त बस सेवा की सुविधा जारी है?
संदीप पाठक के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द ही बाहर आएंगे और महिलाओं को जो 1000 रुपए महीना देना का वादा किया है उसे जरूर पूरा करेंगे।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …