राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर पर चुनाव आयोग के अधिकारियों का छापा

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तमिलनाडु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को छापा मारा। राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया है। चुनाव आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही पहुंचे जाते हैं और तलाशी लेते हैं। फिर कुछ देर बाद इससे बाहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निकलते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रचार को लेकर तमिलनाडु से केरल निकलना था। वो यहां चार दिनों तक पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को कोझिकोड पहुंचेंगे, जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को वो वायनाड का दौरा करेंगे। फिर वो गुरुवार को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में प्रचार करेंगे। वह त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलाप्पुझा का भी दौरा करेंगे।
राज्य में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इस बार भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Check Also

कन्नौज : शादी अनुदान योजना के 199 नए आवेदनों को डीएम ने दी मंजूरी

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता योजना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *