फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा आज छापेमारी अभियान चलाकर खुले में बिक्री करने पर दो प्रतिष्ठानों का चालान किया गया।
आपको बतादें कि खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के निर्देशों के अनुपालन में आज सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र व विमल कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो प्रतिष्ठानों का खुले में बिक्री करने पर चालान किया। जिसमें
- दिनांक 10.04.2024 को बस स्टैण्ड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित दुर्गेश कुमार कश्यप पुत्र रामभरोसे (विक्रेता) व अमन पुत्र दुर्गेश कुमार बाथम (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार न करने पर आज दिनांक 19.04.2024 को धारा-55 अन्तर्गत चालान की संस्तुति की गयी।
- दिनांक 10.04.2024 को बस स्टैण्ड, फर्रूखाबाद, जनपद-फर्रूखाबाद पर स्थित अमर गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता (विक्रेता) व प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन (मालिक) के खाद्य प्रतिष्ठान में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार न करने पर आज दिनांक 19.04.2024 को धारा-55 अन्तर्गत चालान की संस्तुति की गयी।