राजेपुर में ट्रैक्टर पलटने से मौत,घर में कोहराम

आलोक गुप्ता (राजेपुर)

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत हो गई। जिसकी खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बतादें कि राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ कड़का बांध पर गेहूं की खदाई करने जा रहा ट्रैक्टर में पलट कर ड्राइवर त्रिलोक यादव उम्र 33 वर्ष पुत्र मौजीलाल यादव निवासी राज़ेपुर रात लगभग 2ः00 बजे अलीगढ़ की ओर से कड़क का बांध पर राजेपुर के निकट ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें त्रिलोक सिंह नीचे दब गये। जिसके बाद त्रिलोकी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में लाया गया जहां डॉक्टर मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी मिली है कि मृतक तीन भाई है परलोक, श्लोक पत्नी का नाम सोनी है, दो बेटियां गुनगुन, बाबू, एक बेटा जो इसी महा जन्मा है मंगलवार को जिसका नामकरण भी था।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *