कन्नौज : टिकट की घोषणा होते ही लौटाने और पार्टी से इस्तीफे का ऐलान 

पल्लवी पटेल की रणनीति औंधे मुंह गिरी,  डॉ. दानिश अली खुलकर सपा के साथ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से राज्य के अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ों को बढ़ीं उम्मीदें रंग लाने लगों है। तीसरा मोर्चा  पीडीएम की ओर से  रविवार को घोषित सात प्रत्याशियों की सूची में कन्नौज के प्रत्याशी डा० दानिश अली ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा के साथ ही साफ साफ ऐलान किया कि भाजपा को सिर्फ समाजवादी पार्टी ही करारा जवाब दे सकती है। यह सपा मुखिया के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि उन्हें ही दमदारी से चुनाव लडायेंगे।

तीसरा मोर्चा पीडीएम की ओर से घोषित सात अधिकृत प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी की गई। जिसमें कन्नौज से डा० दानिश अली को प्रत्याशी बनाया गया। इस बात को खबर जैसे ही डा० अली को लगी तो उन्होंने आनन फानन बुलाये गए एक संवाददाता सम्मेलन में टिकट लौटाने और अखिलेश यादव का साथ देने की घोषणा के साथ ही न केवल चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया बल्कि पीडीएम कनौज से भी नाता तोड लिया। वे बोले पूरी दमदारी के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को वह चुनाव लडायेगे। वह सोमवार को अपना इस्तीफा भी देंगे और शीघ्र ही सपा मुखिया में मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये फैसला इसलिए ले रहे है क्योंकि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से खुद चुनाव लडने आ रहे है उन्हें खुशी मिलेगी कि उन्होंने अपने नेता के लिए यह बलिदान देने का फैसला लिया है।

 पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कन्नौज में अखिलेश यादव के आगे कोई टिकने वाला नहीं। हर कोई अपने नेता के सम्मान के लिए पलक पावडे बिछाये है। हम लोग पूरी दमदारी से उन्हें चुनाव लडायेगे क्योंकि उनका यहां से चुनाव लड़ना हम सब के लिए सम्मान की बात है।

इस घटना से सपा की एक जुटता के साथ साथ अपने गृह जनपद में पल्लवी पटेल के कमजोर होने का भी स्पष्ट संकेत मिला और यह भी कि सपा को चुनौती देना कन्नौज में आसान नही होगा।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *