पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का हमला,कांग्रेस का किया बचाव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा पलटवार किया है। पूर्व सीएम ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान जारी किया है। पीएम मोदी के बयान पर उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है और इसकी माफी नहीं है।
सपा चीफ ने लिखा, भाजपा के सर्वोच्च पदों पर बैठे लोग चुनावी रैली में अनर्गल बातें कहकर कांग्रेस के लिए जो झूठ फैला रहे हैं, उससे भाजपा का अपना झूठ बाहर आ रहा है। एक तरफ वो दावा कर रहे हैं कि 400 सीट पाकर जीतने वाले हैं, दूसरी तरफ वो विपक्ष के जीतने पर क्या होगा कहकर जनता को डरा कर चुनाव में कुछ वोट पाना चाहते हैं। सच तो ये है कि वो अपने मन की बात किसी और के ऊपर डालकर कह रहे हैं।
अखिलेश यादव ने लिखा- जिन लोगों ने मेहनत से कमाये हुए गरीबों और महिलाओं के बचाए हुए दो पैसे नोटबंदी से निकाल लिये थे वो आज गहनों की बात कर रहे हैं। सच तो ये है कि जिनके पास एक-दो गहने हैं भी, वो मध्यवर्ग भी भाजपा के खिलाफ वोट डाल रहा है क्योंकि बेरोजगारी और महंगाई से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी वैसे ही प्रभावित हैं जैसे गरीब, किसान, मजदूर, युवा, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं की आधी आबादी, आदिवासी और दुखी-पीड़ित अगड़े।
उन्होंने लिखा- एक समुदाय विशेष के बारे में नाम लेकर गलत बात कहना पूरी दुनिया में फैले उस समुदाय का अपमान है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इससे देश की सेक्युलर और लोकतांत्रिक पहचान को बहुत ठेस पहुँची है। ये एक बेहद आपत्तिजनक बयान है, जिसकी कोई माफी तक नहीं हो सकती।

उन्होंने लिखा, दरअसल भाजपा ऐसा बयान इसीलिए दे रही है क्योंकि उसके अपने समर्थक तक उसको वोट नहीं दे रहे हैं। प्रथम चरण की वोटिंग के बाद, ये हताशा भरा बयान देश से भाजपा की सरकार जाने का सबसे पहला बयान भी है और रूझान भी है। ये भाजपा की अपनी हार की स्वीकारोक्ति है। इन सबके बीच कांग्रेस, पीएम के खिलाफ शिकायत करने चुनाव आयोग गई है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उन्होंने इस प्रकार का वक्तव्य कैसे दिया? चुनाव आयोग को इसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। हम भद्दा मानते हैं। एक समुदाय का नाम के साथ विवरण है। ये स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ये समुदाय उस रिसोर्सेज को हड़प लेगा।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *