कन्नौज : बसपा के इमरान ने भरा पर्चा बोले विकास पर होगी बात

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बसपा प्रत्याशी इमरान विन ज़फ़र ने आज कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से एक सेट में अपना नामांकन पत्र भरा। निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के समक्ष अपरान्ह एक बजे अपना पर्चा प्रस्तुत करने के बाद उन्होंने ईश्वर के नाम पर शपथ ली। जाजमऊ कानपुर निवासी इमरान 2014 में भी कन्नौज से अपनी किस्मत आजमा चुके है और तब वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और उन्हें प्रचण्ड मोदी लहर में महज़ 4821 मतों से सन्तोष करना पड़ा था।

अपना पर्चा दाखिल करके निकले ज़फ़र ने संवाददाताओ से कहा कि इस बार वे पूरी दमदारी से भाजपा और सपा के दिग्गजों का सामना करने उतरे है। उनका लक्ष्य एक परिवार की सत्ता और भाजपा का घमंड तोड़ना होगा।

ज़फ़र बोले यहां 20 वर्ष तक एक पार्टी का सांसद रहा, सड़के और इमारते तो बनी किन्तु ग्रामीण विकास पर बिल्कुल ध्यान नही दिया गया। पिछली बार ये मिथक तोड़कर जनता ने एक स्थानीय नौजवान सुब्रत पाठक को अपना सांसद चुना तो वो विकास करा ही नही पाए और सत्ता की रौ में बह गए। ज़फ़र बोले बहन मायावती की शासन शैली अभी प्रदेश भूला नही है इसलिये वे विकास को अपना साध्य मानकर चुनाव समर में उतरे है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *