लाखों की नगदी और सट्टा पर्ची बरामद
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) IPL सटोरियों पर आज पुलिस ने शिकंजा कसा है इस दौरान दो सटोरियों को दबोच लिया और लाखों की नगदी एंव सट्टा पर्ची भी बरामद हुई है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने कहा कि सर्विलांस टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने आज IPL सट्टा के मामले में दो अभियुक्त गौरव बाजपेई पुत्र अजय बाजपेई निवासी मोहल्ला नुनहाई व प्रदीप गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी बीबीगंज थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 1203080 रुपये नगदी,9 सट्टा पर्ची,2 पेन,2 सट्टा रजिस्टर,3 डायरी,3 मोबाइल कीपैड फोन व 2 एड्राएड फोन बरामद हुए है।
पुलिस ने पूछताछ में सटोरियों ने बताया-
पर्ची द्वारा सट्टा व चल रहे IPL में सट्टे के सम्बन्ध में जुडे लोगो से हार-जीत की बाजी लगाते हैं व लोगो से सट्टा लगवाते हैं और पैसा कमाते हैं जो जितना पैसा लगाता है, उसे उसके हिस्से का पैसा देकर हार-जीत का हिसाब कर देते हैं। जिससे हमारी मोटी कमाई होती है। हम लोग विगत वर्षाे से सट्टे की खाई बाडी का काम कर