बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहल्ला कृष्णानगर, अकबरपुर सरायघाध, शहर कन्नौज के निवासियों ने नागरिक सेवाओ के अभाव और अपनी नियमित उपेक्षा से लिया मतदान बहिष्कार का निर्णय। बस्ती वासियों ने बताया कि यह बस्ती 15-20 वर्ष पुरानी है तथा 100 से अधिक परिवार यहाँ निवास कर रहे हैं। इन लोगों से गृहकर जलकर भी ससमय वसूल किया जा रहा है, लेकिन बुनियादी जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोहल्ले में सड़क, गली, पेयजल, सीवर लाइन, जल निकासी, रोशनी की कोई भी व्यवस्था नहीं है और बस्ती के वाशिंदे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।
सुविधाओं के अभाव में कई बार नगर पालिका परिषद व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई और हमेशा कोरा आश्वासन देकर टाल दिया गया. इस अनदेखी से बेहद दुखी व निराश और क्षुब्ध मोहल्लेवासियों ने सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 में मतदान न करने का सामूहिक निर्णय लिया है और इसके लिए शासन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो को ही जवाबदेह बताया है।
शनिवार को मोहल्ले के सभी लोग और महिलाएं शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे।