कन्नौज : बीते चुनाव में मतदान नही करने वालो से कारण पूछ कर उन्हें मतदान के लिए समझाएं : प्रेक्षक

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निष्पक्षपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन अयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक  संदीप कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के साथ कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में संयुक्त रूपसे अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 1950 एवं सीविजिल एप पर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में जानकारी की तथा निर्देश दिए 100 मिनट के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाये l उन्होंने जनपद में तैनात एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों के माध्यम से जनपद की सीमाओं/चैकपोस्ट पर वाहनों की शत प्रतिशत जाँच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने  मतदान दिवस पर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग कराने के साथ ही निगरानी करने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान दिवस के दिन पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदाताओं के साथ मधुरता रखेंगे और उन्हें बूथकेंद्र तक पहुंचने में भी मदद करेंगे  l कहा कि पूर्व में जिन पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है वहाँ पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जाये और इसके साथ ही यह भी जानने का प्रयास करें कि पूर्व में क्यों नहीं आया मतदाता मतदान करने l अवैध शराब पर बेहतर निगरानी कर कार्यवाही की जाये l

उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों की जहां पर आवश्यकता हो यथा रैंडमाईजेशन, ई0वी0एम0 मोबलाईजेशन आदि में उनकी उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये तथा इसके संबंध में प्रत्याशियों को सूचना पत्राचार के माध्यम सुनिश्चित करें । उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा आयोजित की जाने वाली रैलियों/जनसभाओं/रोड-शो में प्रयोग की जाने वाली प्रचार सामग्री यथा झण्डा, बैनर, पोस्टर, पम्फ्लेट्स के अलावा फर्नीचर, टेंट, फूड्स पैकेट्स, रैलियों में प्रयोग किये जाने वाले वाहनों की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराते हुए व्यय विवरण पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिए।

 उपजिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स आदि समन्धित उपस्थित रहें l

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *