फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव रामासरे विश्वकर्मा का आगमन फर्रुखाबाद जनपद में हुआ। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के पक्ष में उन्होंने कई जगह सभाएं एवं सम्मेलन कर वोट देने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामाश्रय विश्वकर्मा ने अहिल्यापुर, नरौसा, बीसलपुर, बिडैल में चार सम्मेलन किए। यह सम्मेलन विश्वकर्मा समाज के लोगों के बीच में किए गए, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जमीन से उठाकर दो-दो बार विधान परिषद पहुंचाया, साथ ही उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री भी बनाया इतना सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी विश्वकर्मा समाज के लोगों को नहीं दिया ।आज जब देश एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां पर ना तो लोगों के पास रोजगार है और ना ही महंगाई का कोई पुख्ता इलाज है भाजपा ने समाज के हर व्यक्ति को पंगु सा बना दिया है। रामाश्रय विश्वकर्मा बुलबुल कोल्ड कमालगंज में उद्घाटन में भी शामिल हुए इसके उपरांत उन्होंने केंद्रीय चुनाव कार्यालय जसमई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जहां पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में एक झूठ का माहौल बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है ।आज फर्रुखाबाद जनपद का विश्वकर्मा समाज समाजवादी पार्टी की ओर बड़ी आशा भरी नजरों से देख रहा है और विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भरोसा दिलाया है कि वह सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के ही पक्ष में अपना मतदान करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका शाक्य, जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव , जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, आशीष शर्मा , शिव शंकर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे । जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया की रामाश्रय विश्वकर्मा एक दिन के प्रवास पर आज फर्रुखाबाद जनपद में आए थे इसके बाद वह एटा जनपद में अपने समाज के लोगों से मिलने जाएंगे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …