मोदी आरक्षण को खत्म कर छीन रहे गरीबों का हक : राहुल गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। दूसरे चरण का मतदान हो चुका है। अब देश की निगाहें तीसरे फेज की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक- दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरक्षण को हथियार बनाकर गरीबों का हक छीनने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह देश में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक्स पर कहा कि आरक्षण का मतलब है- देश में गरीबों, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों की न्यायपूर्ण भागीदारी। और नरेंद्र मोदी निजीकरण को अस्त्र बना कर आप से यह हक छीन लेना चाहते हैं।”
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीएम मोदी आरक्षण को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले तक नरेंद्र मोदी ‘400 पार’ का नारा दे रहे थे, लेकिन दो चरणों के चुनाव के बाद भाजपा की कलई खुल गई। भाजपा का संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने का नापाक मंसूबा देश के सामने आ चुका है। हालात ये हैं कि पीएम मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ में जातिगत जनगणना की बात पर भ्रम फैला रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वह जातिगत जनगणना और आरक्षण के साथ हैं या खिलाफ हैं।

Check Also

भू-माफिया है भारतीय जनता पार्टी : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए भाजपा को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *