कन्नौज : सपाइयों ने कथित भाजपा समर्थक को पीटा, 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)  हाईवे पर जेवाँ टोल प्लाजा के पास भाजपा के प्रचार रथ को देख रहे युवक पर सपाइयों ने हमला कर दिया। लात-घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने 11 लोगों को नामजद करते हुए 51 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेवां टोल प्लाजा की है।

यहां भाजपा का एक प्रचार रथ खड़ा था और बड़ी स्क्रीन पर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही थी। यहां खड़े होकर भुलभुलियापुर गांव निवासी मोहित यादव भाजपा सरकार की उपलब्धियों वाला वीडियो देख रहा था। तभी कुछ गाड़ियां आकर वहां रुकीं और कार सवार लोगों ने मोहित को पकड़ कर पिटाई कर दी। लात-घूंसों से उसे जमकर पीटा। मारपीट होते देख किसी ने वीडियो बना लिया जोकि वायरल हो रहा है। घटना को लेकर पीड़ित मोहित यादव ने सपा नेता नवाब सिंह यादव समेत 11 लोगों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भाजपा समर्थक मोहित यादव के साथ मारपीट करने के आरोप में सदर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह यादव, संजू दुबे, दीपक यादव, रजनीकांत पाल, वीरपाल, उदयवीर, देवराज यादव, धर्मवीर, दीपू यादव उर्फ कलेसी, कमलकांत कटियार, दुर्गेश कटियार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा 40 अज्ञात लोग भी शामिल किए गए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *