भाजपा सरकार में तेजी से बढी मंहगाई,हमारे बनाए स्टेडियम में रैली करते हैं पीएम मोदी : अखिलेश यादव

लखनऊ में सपा की विजय रथ यात्रा में भी उमडा जनसैलाव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही सभी दलों का प्रचार अभियान तेज हो चुका है। वहीं आज सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की लखनऊ रैली में भी जनसैलाव उमड पडा। वहीं सपा सुप्रीमों ने एक बार फिर प्रदेश के ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए ब्राह्मण कार्ड खेला है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा के 10 वें चरण की रविवार को शुरूआत हो गई। जहां लखनऊ के गोसाईगंज से शुरू हुई अखिलेश की विजय रथ यात्रा तकरीबन 15 किलोमीटर के बाद महुराकला में समाप्त होगी। वहां पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परशुराम मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे।
बताते चलें सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने जनता को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर यूपी के सभी बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली भी उपलब्ध कराई जाएगी। सपा सुप्रीमो ने कहा कि लगभग साढ़े 4 साल से ज्यादा के समय में उत्तर प्रदेश की जनता को दुख, तकलीफ और परेशानी मिली है, जहां विकास होना चाहिए था। वहीं आज विकास पूरी तरह से ठप दिखाई दे रहा है। विकास आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
श्रीयादव ने कहा कि व्यापार को बढ़ावा मिलना चाहिए था, व्यापार भी आज उस गति से नहीं बढ़ पा रहा है। जिसके कारण आज महंगाई और बेरोजगारी भी बढ़ी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी आंकड़े को उठाकर देख लें आज यूपी हर आंकड़े में पीछे दिखाई दे रहा है। ऐसे में चाहे स्वास्थ्य के आंकड़े हो देश में आपका उत्तर प्रदेश बहुत पीछे दिखाई दे रहा है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी जहां आगे बढ़ना चाहिए था यूपी आगे नहीं बढ़ रहा है बल्कि पीछे जा रहा है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *