राशिद जमाल ने जनसभा को संबोधित कर निकाली साइकिल यात्रा,बोले-2022 में बनेगी प्रचण्ड बहुमत की सपा सरकार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने अपने पिता जमालुद्दीन सिद्दीकी एंव जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र उर्फ रिकू कटियार के साथ भोजपुर विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत जनता को संबोधित किया और जहानगंज से कमालगंज तक साइकिल यात्रा निकाली। जिसके उपरांत राशिद ने नई हवा और सपा के नारे के साथ भाजपा पर जमकर हमला बोला।
इस अवसर पर राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है। भाजपा सरकारी एजेसियों के सहारे अन्य राजनैतिक पार्टियों को डराना चाहती है। भाजपा सरकार में मंहगाई चरम पर है। गरीब आदमी दो वक्त की रोटी की गुजर नहीं कर पा रहा है। बिजली के बिल अधिक आने से किसानों की सिचाई नहीं हो पा रही है, क्यांकि किसानों को उसकी उपज का बाजिव मूल्य नहीं मिल रहा है। यूपी में प्रचण्ड बहुमत की सपा सरकार अखिलेश यादव के नेत्रत्व में बनने जा रही है। सपा सरकार बनते ही घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट एंव किसानों की सिचाई के लिये बिजली मुफ्त मिलेगी। हमारे अखिलेश जी जो वादे करते हैं, वह पूरे करके दिखाते हैं। चाहे लैपटाॅप हो या पेशन,मैट्रो,एक्सप्रेस वे व फ्री शिक्षा हो, उन्होने अपने कार्यकाल में पूरे वादे किये और 2022 में सपा की सरकार बनने पर किये गये हर वादे को पूरा करेगें।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *