कन्नौज : सभी मिलकर प्रयास करें एक भी मतदाता न छूटने पाए: स्मृति

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एस0एम0 डिग्री कालेज, कन्नौज में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन। प्रशिक्षु आई0ए0एस0 ने छात्र-छात्राओ का किया उत्साह वर्धन।

मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप-2024) के अंतर्गत पी0एस0एम0 डिग्री कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महिला महााविद्यालय, बांगर एवं चौधरी चन्दन सिंह डिग्री कालेज कन्नौज के 18 वर्ष से अधिक उम्र के 300 युवा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों द्वारा मतदान गीत सुनाया गया, जो मनमोहक रहा l तथा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर सुश्री मिश्रा ने कहा कि 13 मई को कन्नौज में रिकार्ड तोड़ मतदान हो ऐसा हम सभी का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता, भाई-बहन मतदान दिवस के दिन मतदान करने अवश्य जाये विद्यार्थी अपने माता-पिता,भाई-बहन को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवा मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करें और मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करें। सुश्री मिश्रा ने कहा कि इस बार कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है, 13 मई को प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करें।

इस अवसर प्राचार्य डा0 अजय सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व अध्यापक उपस्थित रहें।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *