घनी धूप में छतों और पंडाल पर चढ़कर अखिलेश को सुनने पहुची जनता,उमड़ा जनसैलाब

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) घनी धूप में छातों और पंडालों पर चढ़कर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को सुनने पहुंची जनता को देखते हुए अखिलेश यादव बोले,लगता है कि जिले की जनता ने इस बार मन बना लिया है जिधर देखों छतों और पंडालों पर चढ़कर मेरे लिये समय निकाल कर आये हुए है इस बार भाजपा सरकार बचेगी नहीं यह सब मिलकर सरकार के खिलाफ वोट डालकर सरकार को पलटने का काम करेगें। 10 साल से सांसद और जिले में सरकार है जिन्होनें हमारे गरीब और किसानों को धोखा देने का काम किया। आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा सरकार बड़े-बड़े उघोगपतियों का कर्ज माफ कर रही है। भाजपा ने उघोगपतियों का 17 लाख करोड़ कर्ज माफ किया है लेकिन हमारे गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। जिन उघोगपतियों ने 5 करोड़ से ऊपर का लोन है उन उघोगपतियों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन हमारे गरीब किसान जिनका लाखों में कर्ज था उनका कर्ज माफ नहीं किया।

देश की सरकार ने नौजवानों एंव युवाओं का भविष्य खराब कर दिया। फर्रुखाबाद राजपूत सेंटर में बड़े पैमाने में यहां के नौजवान जाते है। भर्ती नहीं कराई। फौज में नौकरी भी आई तो अग्निवीर वाली नौकरी आई। अग्निवीर नौकरी कभी स्वीकार नहीं करते। नौजवानों से कह कर जा रहे है आने वाले समय में इंडिया गठबंधन सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को हमेशा – हमेशा के लिए खत्म कर देगें। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी डा नवल किशोर शाक्य,पूर्व संासद छोटे सिंह यादव,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, डा0 जितेन्द्र यादव,जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव,मंदीप यादव,शंशाक सक्सेना,विवेक यादव,राघव दत्त मिश्रा,समीर यादव,रशीद जमाल सिद्दीकी, रामानंद प्रजापति, विजय यादव, प्रदीप यादव, राघव मिश्र महानगर अध्यक्ष, जहान सिंह लोधी, इलियास मंसूरी, विनीत कुशवाहा, नीरज प्रताप सिंह आप जिला अध्यक्ष, शकुंतला देवी कांग्रेस जिला अध्यक्ष, राम सेवक यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, महान दल के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष, अरशद जमाल सिद्दीकी, अनवर जमाल, सुरेंद्र सिंह गौर, विक्की सिंह, करन सिंह, हरीश यादव,योगेंद्र सिंह चन्नू, नागेंद्र शाक्य, राम औतार शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *