बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) चौथे चरण के चुनाव के लिए सियासी जंग तेज हो गई है। कन्नौज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव को कामयाब बनाने के लिए पार्टी ने जोर लगा रखा है। जिन जिलों में पहले चुनाव हो चुका है, वहां के नेताओं ने यहां डेरा डाल दिया है। इसी के तहत कैराना लोकसभा सीट से पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन भी यहां पहुंचीं हैं। वह घर-घर जाकर लोगों से मिलकर अखिलेश यादव के लिए समर्थन जुटा रही हैं।
कन्नौज संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। न सिर्फ खुद अखिलेश यादव यहां लगातार दौरा कर रहे हैं, बल्कि उनके लिए दूसरे जिलों के कार्यकर्ता भी यहां पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार इकरा हसन यहां पहुंचकर पार्टी के लिए प्रचार कर रही हैं। वह खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में जा रही हैं।
यहां अखिलेश यादव के लिए समर्थन जुटाने के लिए संपर्क कर रही हैं। इसी के तहत उन्होंने मंगलवार की रात शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क किया। घर-घर बैठक की। संविधान की रक्षा, बेरोजगारी, महंगाई मुद्दा, आपसी भाईचारा को मुद्दा बताते हुए अखिलेश यादव के लिए वोट मांगे। अगले दिन बुधवार को उन्होंने गुरसहायगंज, तालग्राम, छिबरामऊ इलाके में जनसंपर्क किया। उनके साथ स्थानीय पदाधिकारी भी संपर्क कर रहे हैं।