बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने यहां पहुंच कर अपने पिता के लिए वोट मांगे। उन्होंने नसरापुर गांव में नुक्कड़ सभा की और फिर जनसम्पर्क कर समर्थन जुटाने का काम किया। इस दौरान महिलाओं ने अदिति को हाथों-हाथ लिया।
मैनपुरी में अपनी मां डिम्पल यादव के लिए जनसम्पर्क कर चर्चा में आई उनकी बेटी अदिति यादव अब कन्नौज पहुंच गई हैं। यहां अदिति ने अपने पिता अखिलेश यादव के लिए जनसम्पर्क कर वोट मांगे। सपा कार्यालय के नजदीक बसे नसरापुर गांव में उन्होंने नुक्कड़ सभा की। यहां अदिति यादव ने कहाकि कन्नौज के लोगों ने यहां से नेता जी (मुलायम सिंह) को सांसद चुना था। इसके बाद मेरे पिता अखिलेश यादव और फिर मां डिम्पल यादव को सांसद चुनने का काम किया था। मुझे उम्मीद है कि इसी कन्नौज की जनता एक बार फिर मेरे पिता को कन्नौज से सांसद चुनेगी।
सपा सरकार में कन्नौज का अभूतपूर्व विकास हुआ
अदिति यादव ने कहाकि सपा सरकार में कन्नौज का अभूतपूर्व विकास किया गया। यहां मेडिकल कालेज, पैरा मेडिकल कॉलेज जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को देने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है। ऐसे में एक बार फिर पिता अखिलेश यादव को सांसद चुने, ताकि यहां का विकास और अधिक कराया जा सके। नुक्कड़ सभा के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता कन्नौजिया, कुसुम यादव, शशिमा सिंह दोहरे, मुन्नी अंबेडकर, अर्चना मिश्रा, मधु कश्यप समेत पार्टी की कई स्थानीय नेत्रियों ने माला पहनाकर अदिति यादव का स्वागत किया।