कई सम्वेदनशील स्थलों के बारे में उठाये सवाल, डीएम ने दी सुरक्षा की गारंटी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाज़वादी पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल आज 42 कन्नौज के निर्वाचन अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मिले और उन्हें एक ज्ञापन देकर निर्वाचन के दौरान होने वाली गड़वडी की आशंकाओं से अवगत कराया। साथ ही उनमें विश्वास जताते हुए यह अपेक्षा भी की वे निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएंगे। सपा जिलाध्यक्ष कलीम का के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फैलाकर व्यवस्था को दूषित करना चाहते है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि अजीत पाण्डेय पुत्र रामबाबू पाण्डेय व दिलीप पाण्डेय निवासीगण तेरारागी ने दिनांक 06 मई को जालालाबाद में स्थित मस्जिद के गेट पर खड़े होकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की, और अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज की एवं धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करते रहे, इन लोगों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।
संज्ञान में आया है कि बहबलपुर गाव में आनन्द शाक्य पुत्र सुरेश शाक्य एवं गांव के अन्य लोगों को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, असीम अरुण जी (मंत्री), क्षेत्रीय विधायक अर्चना पाण्डेय की मौजदूगी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाली गलौज की तथा वोट न देने की स्थिति पर बाद में देख लेने की धमकी दी। इन लोगों पर उचिक कार्यवाही की मांग की गई है।।
भोलानाथ धर्मशाला में स्थित बूथों पर सांसद सुव्रत पाठक के घर एवं परिवार के लोगों का मतदान केन्द्र है, सांसद के परिवारिक लोग इन बूथों पर मनमाने तरीके से आम जनमानस के वोट डलवा लेते है, इसलिए इस बूथ केन्द्र को अति सर्वेदनशील की श्रेणी में रखकर पैरमिलेट्री फोर्स की व्यवस्था कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाई जाये।
कई बूथों पर भाजपा समर्पित पुलिस विभाग की टीमें मतदान कक्ष के बाहर मतदाताओं के अनावश्यक पहचान पत्र/आधार कार्ड आदि को चेक करते है और गलत बताकर मतदाता को मतदान कक्ष तक जाने नहीं देते हैं। जिससे मतदाता अपने मत के प्रयोग से वंचित रह जाता है। यह व्यवस्था पीठासीन अधिकारी की है, जो स्वयं या उसकी टीम देखेगी। इसलिये सुरक्षा में लगी पुलिस किसी भी मतदाता का पहचान/आधार कार्ड आदि को चेक न करें। मतदाता को मतदान कक्ष तक जाने दिया जाए।
बीती 6मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष / पूर्व मुख्यमन्त्री / प्रत्याशी अखिलेश यादव का भ्रमण पूर्व चेयर मैन सुनील कुमार के घर हुआ था, भ्रमण के तत्काल बाद भाजपा के विशाल शुक्ला, बिक्रम त्रिपाठी, लकी त्रिपाठी एवं लगभग 50 लोगों की टीम ने लाखन चौराहा से राजश्री टाकिज तक ढोल नगाडों के साथ एक विशेष जाति के लोगों के लिये अभद्र नारों का प्रयोग कर महौल को बिगाडने का प्रयास किया। यहीं पर जे०पी०गर्ल्स इण्टर कालेज में कई बूथों का केन्द्र बनाया जाता है यह अतिसंवेदनशील क्षेत्र है यहां पर पैरा मिलेट्री फोर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।
विधान सभा 198 कन्नौज की भाग संख्या / बूथ संख्या 154 व 155 अति संवेदनशील इलाका है इससे पूर्व में यहां पर मारपीट व गोलीबारी हुई थी। जिसका मुकदमा आज भी विचाराधीन है। इन बूथों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की सपा ने अपेक्षा की है।