कन्नौज: बसपा ने चला सोशल इंजीनियरिंग कार्ड, मायावती बोली अभी भी हो रहा ब्राह्मणों का शोषण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती आज कन्नौज जिले में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी इमरान बिन जफर के लिए वोटों की अपील की। मायावती को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पंडाल में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से कन्नौज के तेराजाकेट कस्बा पहुंची। स्वामी एकरसानंद इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनसभा आयोजित थी।

मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ब्राह्मण समाज को मैं बड़ा संदेश दे रही हूं। बसपा ब्राह्मणों की हितैषी पार्टी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकारों में ब्राह्मणों का शोषण बंद नहीं हुआ। यूपी में सपा व भाजपा की सरकारों में सबसे ज्यादा अपर कास्ट में ब्राह्मणों के साथ नाइंसाफी हुई है।

उनका शोषण हुआ, चाहे कानपुर मंडल की बात की जाए या कन्नौज की बात की जाए। अभी भी शोषण किया जा रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

गलत आर्थिक नीति के चलते छोटे व मध्यम व्यापारियों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *