डीएम और एसपी ने पिंक स्कूटी रैली को दिखाई हरी झंडी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चतुर्थ चरण(13 मई 2024) को जनपद कन्नौज में होने वाले मतदान के दृष्टिगत आज  शुभ्रांत कुमार शुक्ल जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कन्नौज, एवं अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप प्लान) के तहत कलेक्ट्रेट में पुलिस विभाग की महिला आरक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीं, बेसिक शिक्षा परिषद की शिक्षिकाएं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देश दिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष ,निर्भीक एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। जिलाधिकारी कन्नौज व पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत “पिंक स्कूटी रैली” एवं मतदाता जागरूक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व उन्हें बढ़-चढ़ कर मतदान हेतु प्रेरित किया तथा निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरुकता का अभियान चलाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *