फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 13 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को सवैंधानिक रुप से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर आज प्रदेश सचिव मंदीप यादव ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम जिलाधिकारी बीके सिंह को ज्ञापन सौंपा।
मंदीप यादव ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग की और कहा कि विगत तीन चरणों में हुए मतदान में सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन को आगे कर समुदाय विशेष बाहुल्य मतदान केन्द्रों पर सख्ती के नाम पर सम्मानित मतदाताओं को भयभीत एंव प्रताड़ित कर मतदानद करने से वंचित किया जा रहा है। चूंकि विगत चरण में बंदायू लोकसभा क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों में मतदान प्रभावित करने के भरकश प्रयास किये गयैं इसलिए मांग है कि चौथे चरण के अंतर्गत 13 मई को जनपद में होने वाले चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग शत् – प्रतिशत,भयमुक्त,शौहार्दपूर्ण एंव स्वंतंत्र भाव से कर सके। जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने का कष्ट करें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …