संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री को अडानी अम्बानी याद आये : राहुल गांधी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा प्रमुख व कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कन्नौज में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया। उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौन से टैंपो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टैंपो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव की यहां जीत होगी। मैं आपको लिखकर देता हूं कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाला है। आप लिखकर ले लें कि भाजपा की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने वाली है, क्योंकि देश को राह उत्तर प्रदेश दिखाता है, जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि कन्नौज में जितने भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है, अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है, मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है, अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं। सभा को आम आदमी पार्टी के फायर ब्रांड नेता संजय सिंह, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने भी सम्बोधित किया।

जाने के बाद लगा भीषण जाम

मंच से सम्बोधन समाप्त होते ही भीड़ राहुल को करीब से देखने के लिए टूट पड़ी। ठीक 12 वर्ष बाद कन्नौज आये राहुल गांधी को सुनने के लिए लोगो मे गज़ब का उत्साह देखा गया। स्थिति यह थी कि बोर्डिंग ग्राउंड से तिर्वा क्रासिंग पहुचने में औसतन एक घण्टे से भी ज्यादा का समय लगा। 

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *