जान और संविधान को बचाना है तो भाजपा का करें सफाया : अखिलेश यादव

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बाराबंकी में ‘इंडिया’ गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोटिंग की अपील की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव संविधान और देश बचाने को लेकर हो रहा है। यदि जान और संविधान दोनों बचाना है तो भाजपा का सफाया करें।
सपा प्रमुख ने पीएम मोदी पर सीधा सियासी वार करते हुए कहा कि उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर किसानों को बर्बाद किया है। चुनाव को समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन बताया और कहा कि आपको और हमको अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाना है तो हर हाल में भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के डबल इंजन की होर्डिंग देखी होगी। एक इंजन तो उसमें पहले से ही गायब है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां तो भाजपा को अपना पहले ही अपना इंजन बदलना पड़ा।
अखिलेश यादव ने कहा कि आपको और हमको अपना और आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाना है तो हर हाल में देश का युवा बड़ी मेहनत से कोचिंग करके दूर-दूर परीक्षा देने जाता है और जब परीक्षा देकर वह घर लौटता है तो पता चलता है पेपर लीक हो गया। उन्होंने कहा, करीब एक करोड़ 80 लाख लोग इसी वजह से भाजपा के खिलाफ है। हर परिवार से तीन लोग भाजपा से खफा हैं। यदि इनको 80 सीटों में बांट दे तो हर सीट पर भाजपा का दो लाख से अधिक वोटों का नुकसान हो रहा है। भाजपा सरकार से 17 साल का हिसाब लेना है। 10 साल का केंद्र सरकार के और 7 साल प्रदेश सरकार के। अखिलेश ने कहा कि गठबंधन सरकार बनने पर किसानों को आटा और मोबाइल के लिए डाटा फ्री होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा का सफाया कर दो और एक जुट होकर ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए वोट करें।

Check Also

कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *