4 जून के बाद केन्द्र में काबिज ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार : दुरुस्त होगी देश की आर्थिक सेहत : राहुल गांधी

‘‘पीएम मोदी ने लोगों को बेरोजगार और मूर्ख बनाने में कोई कसर नही छोड़ी: राहुल गांधी’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
रायबरेली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को रायबरेली में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चार जून को केंद्र की सत्ता से भाजपा की विदाई होने के बाद कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करेगी और घरेलू उद्योगों को चीन से मुकाबला करने में सक्षम बनाएगी।
बता दें कि आज राहुल गांधी रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र के हरचंदपुर इलाके में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायबरेली से उनके परिवार का रिश्ता सबसे पुराना है। उनके परदादा जवाहरलाल नेहरू को राजनीति करना रायबरेली के लोगों ने सिखाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करेगी, जिससे मेड इन इंडिया का सामान मेड इन चाइना का मुकाबला करेगा। रायबरेली में हुए कांग्रेस के अनेकों काम गिनाते हुए मीडिया पर कटाक्ष करते हुए आज नरेंद्र मोदी का चेहरा और अडानी अम्बानी की शादियां दिखाई जाती हैं लेकिन देश की असलियत जिसमें अनेकों समस्याएं हंै, नहीं दिखाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर गरीब महिलाओं के खाते में हर महीने 8 हजार 500 रुपए दिए जाएंगे और साथ ही बेरोजगार युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को बेरोजगार और मूर्ख बनाने में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने कोरोना में ताली और थाली बजवा कर लोगो को मूर्ख बनाया है और तो और देश का पैसा अपने अमीर दोस्तो को दे दिया। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पेपर लीक के खिलाफ कठोर कानून बनेगा। साथ कहा कि हिंदुस्तान में बेरोजगार युवाओं को पहली पक्की नौकरी देने का क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहे हैं। जिसमें कॉलेज यूनिवर्सिटी डिप्लोमा धारकों को एक साल की पक्की अपरेंटिस मिलेगी जो एक तरह अप्रेंटिसशिप का अधिकार होगा जिसमे बेहतरीन प्रशिक्षण मिलेगा और साल का 8 हजार 500 रुपये महीने का मिलेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि महिलाओं और बेरोजगारों के पास पैसा आने से देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। इन योजनाओं से मेड इन इंडिया मेड का सामान मेड इन चाइना का मुकाबला करेगा। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें उनके उत्पाद का सही मूल्य नहीं मिलता है। जिसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार तय करेगी। हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। आंगनवाड़ी और आशा बहनों की आमदनी दूनी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर ओला उबेर के ड्राइवरों को तथा डिलीवरी बॉय को पेंशन की योजना लाएगी। अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुये उन्होने कहा कि जो गरीब अग्निवीर में शामिल होता है उन्हें पेंशन और कैंटीन आदि की सुविधा भी नही मिलती और न ही उन्हें शहीद का दर्जा हासिल होता है। मोदी सरकार के लिए भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 4 जून को यह तीसरी बार केंद्र में सरकार नहीं बना पाएंगे।

Check Also

राहुल गांधी का बडा आरोप : भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है निर्वाचन आयोग

‘‘वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर एफआईआर से नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष‘‘नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *