अखिलेश यादव ने लॉन्च किया ‘समाजवादी इत्र’: खत्म होगी नफरत

परफ्यूम को दो वैज्ञानिकों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 नेचुरल परफ्यूम का प्रयोग कर तैयार किया है: पुष्पराज जैन एमएलसी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज मंगलवार को सपा सुप्रीमों एंव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी इत्र’ नाम से एक परफ्यूम लॉन्च कर दिया। सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी।
फिलहाल राज्य के चुनावी माहौल के बीच इस परफ्यूम को कन्नौज से सपा एमएलसी पम्मी जैन ने तैयार किया है और उनका कहना है कि इसे तैयार करने में 4 महीने का समय लगा और इसे दो वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस परफ्यूम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 नेचुरल परफ्यूम का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा एक और परफ्यूम तैयार की जा रही है, जिसे 2024 में लांच किया जाएगा।
सपा एमएलसी का दावा है कि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो समाजवाद की सुगंध महसूस करेंगे और इस परफ्यूम को लगाने से भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने मौजूदा माहौल पर तंज कसते हुए कहा कि इस परफ्यूम में 22 तरह के नेचुरल परफ्यूम का इस्तेमाल इसलिए किया गया है, ताकि देश में जो नफरत फैली हुई है उसे खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस परफ्यूम के बाद एक और नेचुरल परफ्यूम बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसे 2024 में लॉंच किया जाएगा। असल में ये परफ्यूम कन्नौज में तैयार की गई है और सपा सुप्रीमों को कन्नौज से काफी लगाव है। वह कन्नौज से पहली बार सांसद चुने गए थे और उन्होंने अपनी संसदीय पारी की तैयारी वहां से ही शुरू की थी। यही नहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव भी वहां से सांसद रह चुकी हैं। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें वहां से हार का सामना करना पड़ा था। कन्नौज को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

Check Also

अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की काट के लिए अभियान चलाएगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की सोच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *