फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडब्लू वाहन द्वारा आज छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एफएसडीए के अधिकारियों ने 24 नमनों की जांच की। जिसमें 7 नमूने फेल पाये गये। इनमें प्रमोद मिष्ठान भण्डार पर मिल्क केक में स्टार्च की उपस्थिति पाई गई। जय बाबा नीम करोरी मिष्ठान भण्डार पर लड्डू में रंग की उपस्थिति पाई गई। विनोद कुशवाह,सुरेन्द्र पाल एंव अरविन्द सिंह की दुकान में रखी काली मिर्च में लाइट बेरिस की उपस्थिति पाई गई। राम खिलावन की बर्फी स्टार्च की उपस्थिति एंव कृष्णपाल सिंह की हल्दी साबुत में रंग की उपस्थिति पाई गई।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …