लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।
पीएम ने यहां राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के मैदान में भाजपा उम्मीदवार संगम लाल गुप्ता के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा।
विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इंडी’ गठबंधन वाले देश से भाजपा-राजग की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच पीएम बनाएंगे। मोदी ने कहा, यानी हर साल एक नया पीएम। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले।
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उनको दो शहजादे करार देते हुए कहा कि देश चलाना सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए दावा किया, चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं चार जून के बाद इंडी गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा। राहुल गांधी अपने भाषण में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों के खाते में खटाखट-खटाखट पैसे जाने का दावा करते हैं।
Check Also
कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …