लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के बाहूबली नेता और कुंडा से विधायक राजा भैया की पार्टी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन कर दिया है उन्होने यह भी घोषणा कर दी कि कल प्रतापगढ़ में होने वाली सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की रैली में जनसत्ता के नेता एंव कार्यकर्ता अपना झण्डा और बैनर लेकर जाएगें।
बतातें चले कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष राम अचल वर्मा ने सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल से मिलकर उनके समर्थन की घोषणा कर दी। जिससे पूर्वाचंल में भाजपा का बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। वहीं सपा समर्थकों में खुशी की लहर है।
जिलाध्यक्ष रामअचल वर्मा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि हम लोग भाजपा को हराने के लिए सपा को समर्थन देगंें और प्रचार भी करेगें। इसी के साथ सपा सुप्रीमों की रैली में जनसत्ता दल के हजारों कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झण्डा और टोपी लगाकर जाएगें।
