सत्ता में आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे अग्निवीर योजना : राहुल गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत के जवानों को मजदूरों जैसा बना दिया है। उन्होंने कहा कि सेना को अग्निवीर योजना नहीं चाहिए। यह भाजपा द्वारा बनाई गई योजना है। केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनती है, तो हम इस योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया। 4 जून को सत्ता में आने पर हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने कहा, हम अगर सत्ता में आते हैं, तो ‘कर्जा माफी’ आयोग लाएंगे। हरियाणा के किसान देश के खेतों में काम करते हैं। मोदी सरकार ने आपका अधिकार छीन लिया और समाप्त कर दिया है। अरबपतियों की मदद के लिए भूमि न्यायाधिकरण विधेयक फिर तीन (कृषि) कानून आए, लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा। इसके साथ ही राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पहले नरेंद्र मोदी ने कहा, अदाणी-अंबानी टेंपो में कांग्रेस को पैसा दे रहे हैं, मोदी जी, आपको कैसे पता कि वो टेम्पो में पैसे दे रहे हैं और यदि आप यह जानते हैं, तो आपने अपने दोस्तों के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आईटी द्वारा जांच क्यों नहीं शुरू की? इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रतिष्ठा खत्म हो गई है। गुब्बारा फट गया है। मैं जो चाहता हूं, पीएम मोदी के मुंह से बुलवा सकता हूं। मैं उन्हें बोलने के लिए मजबूर कर सकता हूं। मैंने कहा मोदी जी, आपने दस साल तक अदाणी-अंबानी का नाम नहीं लिया, आपको उनका नाम लेना चाहिए।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *