पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर बनाया : राहुल गांधी

‘‘इंडिया’ गठबंधन सरकार आते ही कूड़ेदान में फेंक देंगे अग्निवीर योजना’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बुधवार को अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के बॉर्डर की रक्षा हरियाणा के युवा करते हैं, बाकी प्रदेशों के युवा करते हैं। दिल में, खून में, डीएनए में आपके देशभक्ति है, लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। राहुल ने कहा कि वे कहते हैं कि दो तरीके के शहीद होंगे। एक, सामान्य जवान या अफसर। उसके परिवार को पेंशन मिलेगी। शहीद का दर्जा मिलेगा। सारी सुविधाएं मिलेंगी। दूसरा, गरीब घर का बेटा, जिसे अग्निवीर नाम दिया है। इस अग्निवीर को न शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन मिलेगी, न सुविधा मिलेगी, न कैंटीन मिलेगी।
राहुल ने आरोप लगाया कि सेना इस योजना को नहीं चाहती है, ये पीएमओ से योजना बनाई गई है। उन्होंने वादा किया कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार आते ही अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वह कोई भी होगा, एक ही तरह के शहीद होंगे। उन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी। भारत सरकार सबके परिवारों को पेंशन देगी, शहीद का दर्जा सबको मिलेगा।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *