नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने अपनी याचिका में दावा किया है कि गिरफ्तारी के बाद उनका 7 किलो वजन घटा है। इतना ही नहीं उनका कीटोन लेवल भी बढ़ा है। ऐसे में ये लक्षण किसी गंभीर बीमारी के हो सकते हैं। मैक्स के डॉक्टरों ने जांच की है। अभी पीईटी-सीटी स्कैन और कई टेस्ट करवाने की जरूरत है। ऐसे में इन जांचों को कराने के लिए सीएम केजरीवाल ने 7 दिन की मांग की है।
बता दें कि कथित सराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को 10 मई को जमानत मिली थी। उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है।
Check Also
किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता सोशल मीडिया
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार 16 साल से कम …