बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तिर्वा में गैस एजेंसी पर कार्यरत एक कर्मचारी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। वह बाइक से अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन गुरसहायगंज के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। शव की पहचान होने पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
तिर्वा के लोहियानगर मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय राहुल कस्बे की ही अश्वनी इंडेन गैस सर्विस पर काम करता था। वह सिलेंडरों की लोडिंग-अनलोडिंग का काम देखता था। वह बदायूं जिले के ललोमई गांव स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए बुधवार देर शाम बाइक लेकर निकला था।
रात 10 बजे के करीब जब वह गुरसहायगंज से समधन कस्बे के पास पहुंचा तभी किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क किनारे गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गुरसहायगंज थाना पुलिस को दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना पुलिस ने राहुल के परिजनों को दी। कुछ ही देर में वह लोग पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि राहुल 4 भाइयों में दूसरे नम्बर का था। सबसे बड़े भाई का नाम अमरीश हैं, जबकि 2 अन्य छोटे भाई भी है।
7 साल पहले हुई थी शादी, 3 बच्चे भी हैं
राहुल की शादी 7 वर्ष पहले बदायूं जिले के ललोमई गांव निवासी लक्ष्मीदेवी के साथ हुई थी। उनके 3 बच्चे भी हैं। इनमें 6 वर्षीय श्लोक, 4 वर्षीय आरोही और 2 वर्षीय ईशू शामिल हैं। राहुल की मौत से उनकी पत्नी के सामने बच्चों के भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पत्नी लक्ष्मीदेवी बच्चों के साथ तिर्वा पहुंच गई, जहां उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।