बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नवीन मंडी मतगणना स्थल का निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक एवं एजेंट के प्रवेश हेतु द्वार पर बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा हुआ प्रदर्शित होना चाहिए ताकि मतगणना कार्मिक एवं एजेंट को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर यह भी लिखा होना चाहिए कि अंदर मोबाइल लें जाना वर्जित है l उन्होंने कहा कि विधानसभा कन्नौज एवं विधानसभा तिर्वा के मतगणना कार्मिक एवं एजेंट का प्रवेश द्वार नवीन मंडी के गेट नंबर एक तथा विधानसभा छिबरामऊ के मतगणना कार्मिक एवं एजेंट का प्रवेश द्वार नवीन मंडी के गेट नंबर दो के पास से होगा l
श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि मीडिया गैलरी में पर्याप्त कुर्सी, टीवी आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाये। मीडिया गैलरी वाले स्थान पर बड़े-बड़े अक्षरों से मीडिया गैलरी लिखा हुआ बोर्ड लगा दिया जाये ताकि पत्रकार बन्धुओ को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर पुरुष/ महिला टॉयलेट, पेयजल प्रकाश, आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए l अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतगणना स्थल की समस्त गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी l कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना कराई जाएगी l
इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार आदि संबंधित उपस्थित रहें l