नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कल 2 जून को तिहाड़ जेल में जाकर सरेंडर करना होगा। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत बढ़ाने वाली याचिका पर फैसला नहीं सुनाया है। कोर्ट अब इस याचिका पर फैसला 5 जून को सुनाएगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। उनकी जमानत याचिका कल यानी 2 जून को खत्म हो जाएगी। ऐसे में उन्हें रविवार को सरेंडर करना होगा।
बता दें कि केजरीवाल ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए मेडिकल टेस्ट के लिए 7 दिन और अंतरिम जमानत बढ़ाने की गुहार लगाई है। शनिवार को कोर्ट में उनकी इस याचिका पर सुनवाई हुई। हालांकि ईडी ने केजरीवाल की जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने कहा कि सुनवाई पूरी हो गई है। अब कोर्ट 5 जून को अंतरिम जमानत पर फैसला सुनाएगी।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …