फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी आवश्यक तैयारियां तेज कर दी हैं। कोरोना संक्रमण रोकथाम की तैयारियां की समीक्षा के साथ-साथ रिहर्सल भी शुरू हो गया है। मंगलवार को मेजर कौशलेन्द्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज, राजेपुर और बरौन में कोरोना से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित तीसरी लहर से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है | इसके लिए जिले की सीएचसी मेजर कौशलेन्द्र सिंह, मोहम्दाबाद, राजेपुर, कमालगंज, बरौन और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है | अब किसी को भी आक्सीजन की कमी नहीं होगी | जिले में पर्याप्त दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है |सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है | सीएमओ ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। ओमीक्रोन की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। अन्य जगहों पर ओमीक्रोन के केस मिल रहे हैं। अब जनपद में संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का प्रयोगात्मक विश्लेषण एवं फुल रिहर्सल के दौरान पाई जाने वाली कमियों को चिह्नित कर उनका निस्तारण होगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ सर्वेश यादव का कहना है कि जिले में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में 40 बेड का, सीएचसी बरौन में 12, कमालगंज में 12, मोहम्दाबाद में 12 और कायमगंज में 12 बेड, पीडियाट्रिक वार्ड बना लिया गया है | साथ ही मेजर कौशलेन्द्र सिंह में 75 बेड का बार्ड बना हुआ है इसमें 20 बेड में आक्सीजन की तैयारी की गई है |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमित राजपूत ने बताया कि सीएचसी पर 15 बेड का कोविड बार्ड बना दिया गया है, जिसमें से 7 बेड का लक्षण युक्त और 8 बेड ओमिक्रोंन के मरीज के लिए सुरक्षित कर दिए गए हैं सभी बेड पर आक्सीजन की पाइपलाइन बिछा दी गई है |साथ ही कहा कि सीएचसी पर आक्सीजन कंसेंट्रेटर 5 लीटर पर मिनट (एलपीएम) के 20, 10 लीटर पर मिनट (एलपीएम) के 10 और 10 जम्बो सिलेंडर हैं |साथ ही कहा कि आज हमीरपुर सोमवंशी के मरीज शिवम् को भर्ती कर उसका इलाज किया गया |इस दौरान बरौन सीएचसी का निरीक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ वी पी सिंह, फील्ड मानिटर धर्मेन्द्र और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषि वर्मा ने किया |
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …