अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर का छापा

चुनाव में बीजेपी एजंसियों को भी बुलाती है: अखिलेश यादव

नई दिल्ली/लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के करीबी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है। मंगलवार सुबह से ही अजय चौधरी के एसीई ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, आगरा आदि ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी जारी है।
बागपत में भी खेकड़ा के महरमपुर गांव में भी सुबह से ही आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। यहां अजय चौधरी का फॉर्म हाउस है। सूत्रों के मुताबिक नोएडा, आगरा में एअीसी ग्रुप के मालिक के घर-दफ्तर के अलावा अजय चौधरी के करीबी कुछ कारोबारियों के यहां भी छापेमारी जारी है, जिंसमे कुछ एक्सपोर्टर्स हैं, कुछ अलग-अलग व्यापारी है, उन सभी के दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है।
अजय चौधरी एसीई ग्रुप की कंपनियों के प्रमोटर हैं। उन्हें बिजनेस जगत में संजू नागर के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के ठिकानों पर रेड मारी थी। सोमवार को उनके ठिकानों से दस करोड़ रुपये की फर्जी खरीद और दस करोड़ की बोगस इंट्री के दस्तावेज मिले हैं, इनकी जांच की जा रही है। इससे पहले मिडिल ईस्ट से करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश के कागजात पाए गए थे। बड़ी संख्या में सीज कागजातों की जांच की जा रही है।
ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने पम्पी जैन और मलिक ग्रुप के कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और हाथरस के 35 परिसरों पर छापेमारी की थी। शनिवार तक कानपुर और लखनऊ सहित 15 परिसरों की जांच पूरी हो गई थी। रविवार को 8 और दफ्तर, गोदाम और कॉरपोरेट ऑफिसों की जांच की गई।
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के यहां पर छापेमारी के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अखिलेश ने कहा कि चुनाव में बीजेपी एजंसियों को भी बुलाती है। अखिलेश ने कहा कि कई दिनों से सूचना आ रही थी कि सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ेंगे। चुनाव में बीजेपी एजंसियों को भी बुलाती है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने छापे वाला आचरण पहली बार नहीं दिखाया है। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भी इन्होंने ऐसा ही किया था।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *