लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एग्जिट पोल के आंकडों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लिखा है कि जो बेचारे सत्ता के दबाव में टीवी के स्क्रीन पर झूठे आँकड़े देने को मजबूर हैं वो भी अकेले-अकेले में दबी जुबान में कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है। यह विवश लोग 4 जून को सही नतीजे आने पर जनता को मुँह दिखा सकें, इसीलिए यह कह रहे हैं कि 13 महत्वपूर्ण राज्यों में कड़ी टक्कर, बाकी राज्यों में तो भाजपा की उपस्थिति वैसे भी शून्य के बराबर है।
इस एक्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। इस एक्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं। अगर ये एक्जिट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपा वाले अपनों पर ही इल्जाम न लगाते। भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि एक्जिट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं। प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। फिलहाल किसकी होगी जीत? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …