नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई अंतरिम जमानत का समय पूरा होने के बाद तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। उनको 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत न ईडी की ओर से हाल ही में दायर एक आवेदन पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया।
केजरीवाल के सरेंडर करने के बाद उन्हें वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए मजिस्ट्रेट संजीव अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। 20 मई को ईडी ने उनकी न्यायिक हिरासत को चैदह दिनों के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में एक आवेदन दायर किया था। अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार और विवेक जैन ने आवेदन का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सहित कार्यकर्ताओं के साथ तिहाड़ जेल के लिए निकले थे। तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कॉनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में याचिका दायर कर सात दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी, जिसका ईडी की ओर से पेश हुए एसजीआई तुषार मेहता ने विरोध किया था। केजरीवाल ने मेडिकल के आधार पर अंतरिम जमानत की मांग की थी। एसजीआई तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा था कि अंतिरम जमानत का याचिका विचाराधीन नहीं है, क्योंकि निचली अदालत सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश में बदलाव नहीं कर सकती, जिसमें अरविंद केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करने के लिए कहा गया है।
Check Also
किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता सोशल मीडिया
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार 16 साल से कम …