नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रायबरेली एंव वायनाड से सांसद राहुल गांधी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी के बाद पार्टी की ओडिशा इकाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस के मुताबिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए धमकी दी गई है कि अगर राहुल ओडिशा आते हैं, तो मैं गोडसे बन जाऊंगा। कांग्रेस का दावा है कि राहुल की तस्वीरें भी आरोपी के पास हैं। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवानंद रॉय ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। ओडिशा कांग्रेस का कहना है कि सम्मान के साथ, हम आपका ध्यान एक सोशल मीडिया पोस्ट की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जहां भारत सिनेमा नाम के शख्स ने लिखा है कि कांग्रेस कभी मेरे ओडिशा में नहीं आएगी। अगर भविष्य में पप्पू आता है, तो मैं नाथूराम गोडसे बन जाऊंगा। आगे कहा गया कि इसके अलावा उसने हमारे राष्ट्रीय वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। तस्वीरों से साफ है कि भारत सिनेमा का प्रतिनिधि पिस्टल से राहुल जी को मारने का लक्ष्य बना रहे हैं।
Check Also
संसद के बाद अब सड़क पर उतरने की कांग्रेंस की बडी तैयारी : पूरे देश में निकाला जाएगा अंबेडकर सम्मान मार्च
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस पार्टी संसद के बाद अब सड़क पर भी आंबेडकर के …