यूपी में समाजवादी सरकार बनने पर रामराज्य आएगा
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की सियासत में अब सपने भी आने लगे हैं। अखिलेश के सपने में भगवान कृष्ण आने लगे हैं। यह दावा सपा सुप्रीमों ने करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण रोज सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। कोई दिन ऐसा नहीं जब भगवान सपने में आकर ऐसा न कहते हों।
अखिलेश यादव का ये बयान भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव के एक पत्र के बाद आया है। सांसद ने पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पत्र भगवान कृष्ण की प्रेरणा से लिख रहे हैं।
सपा सुप्रीमों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं। उनको कोई पास नहीं करा सकता है। जो पास कराने आ रहे हैं, वो भी नहीं करा पाएंगे। यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर रामराज्य आएगा।