लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पैसेंजर ट्रेनों को अब स्पेशल नहीं, रेगुलर नंबरों के साथ चलाया जाएगा। कोविड के बाद जब ट्रेनें शुरू हुईं तो रेलवे प्रशासन ने इन्हें स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया, जिससे किराया भी महंगा हो गया था। अब रेगुलर बनने से किराया भी सस्ता हो जाएगा।
फिलहाल उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को नियमित नंबरों से चलाया जाएगा। यह बदलाव एक जुलाई से होगा। अब इन ट्रेनों को नियमित नंबरों से संचालित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ मंडल की 13 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं मुरादाबाद और अंबाला मंडल की ट्रेनें भी हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि उत्तर रेलवे के लखनऊ, मुरादाबाद व अंबाला मंडल में भी करीब 119 ट्रेनें हैं जो स्पेशल पैसेंजर बनाकर चलाई जा रही हैं। सूत्रों ने बताया कि जुलाई में टाइम टेबल में बदलाव के साथ ही इन ट्रेनों को भी नियमित नंबर से चलाया जाएगा। इससे किराया भी कम होगा। लखनऊ मंडल में 13 और मुरादाबाद व अंबाला डिवीजन में 53-53 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे।
रविवार से दो दिन बाधित रहेंगी दस ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट भटनी रेलखंड के कुसम्ही-सरदारनगर-चैरी चैरा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते लखनऊ-बरौनी, राजधानी स्पेशल सहित दस ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से नौ जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह भटनी में टर्मिनेट होगी। गोरखपुर से नौ व 10 जून को चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी से ही चलाई जाएगी।
लखनऊ जं. से नौ को चलने वाली 15008 कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी की जगह गोरखपुर में टर्मिनेट होगी और वापसी में 15007 कृषक एक्सप्रेस गोरखपुर से ही चलेगी। दूसरी तरफ नौ जून को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 15909 अवध-आसाम एक्सप्रेस, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, दस को 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस व 12566 बिहार सम्पर्कक्रान्ति एक्सप्रेस, नौ व 10 जून को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल सीवान-कप्तानगंज, गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएंगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …