‘‘चुनाव में पार्टी संगठन के एक-एक कार्यकर्ता ने भरी धूप में जान लगाकर काम किया: सपा जिलाध्यक्ष’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि हमारे संगठन के एक-एक कार्यकर्ता ने भरी धूप में जान लगाकर काम किया। प्रत्याशी की लोकसभा में हार पर जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाये गए।
आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा प्रत्याशी ने संगठन को भले ही कम तरजीह दी हो फिर भी हमारे संगठन के एक-एक कार्यकर्ता ने भरी धूप में जान लगाकर काम किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान पुलिस के लाठी चार्ज पर जो भी कार्यकर्ता घायल हुए उनकी सूची बनाकर जिम्मेदार नेता उनके घर जाकर मदद करेंगे। वरिष्ठ नेता मुन्ना यादव ने तो जिला प्रभारी विनीत कुशवाहा पर गंभीर आरोप जडे। उन्होंने कहा विनीत कुशवाहा ने प्रत्याशी और संगठन के बीच तालमेल नहीं होने दिया एवं अपने मनमाने फरमानों से चुनाव प्रभावित किया। मुन्ना यादव ने कहा आगे होने वाली खुली समीक्षा बैठक में प्रभारियों को अवश्य बुलाया जाना चाहिए, वीवी पैड पर बूथों की पुनर्मतगणना हेतु प्रत्याशी और संगठन को कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। जिला महासचिव जहान सिंह लोधी ने कहा जिस प्रकार अखिलेश यादव ने घूम घूम कर चुनाव प्रचार किया उस प्रत्याशी को भी हर जगह पहुंचना चाहिए था और संगठन के जिम्मेदार लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था। जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य ने साफ कहा यह चुनाव हम जीते हुए थे परंतु हमारे साथ बेईमानी हुई। इस दौरान जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने कहा हमें समाज के सभी वर्गों को बराबर सम्मान कर आगे के चुनाव में लगना होगा।
बैठक का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया। सिराजुल अफाक मुन्ना, सौरभ कटियार, नरेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष, चंद्रेश राजपूत, सोमेंद्र यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनुराग यादव, विनीत परमार, सुशील कुमार, जुगेंद्र सिंह यादव, मनोज यादव,नीलम चैहान आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …