लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। अब करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। वहीं, विधायकी छोड़ने के साथ अखिलेश ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है।
नेता प्रतिपक्ष को लेकर जल्द ही अखिलेश फैसला करेंगे। वहीं, फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दअरसल, उन्होंने 2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मिल्कीपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। सूत्रों के मुताबिक,अखिलेश यादव पीडीए फॉर्मूले के तहत तीन नामों पर दांव लगा सकते हैं, जिनमें शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज और कमाल फारुखी का नाम शामिल है। शिवपाल यादव ओबीसी तो इंद्रजीत सरोज दलित बिरादरी से आते हैं जबकि कमाल फारुखी मुस्लिम हैं। फिलहाल अब देखना होगा कि अखिलेश किसके नाम पर मुहर लगाते हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …