भाजपा में नेताओं की भितरघात और कार्यकर्ताओं की नाराजगी बनी हार की बड़ी वजह : आनंदी बेन पटेल

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची। राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर कहा कि बीजेपी ने जिन नेताओं के परिवार को टिकट नहीं दिया उन्होंने भीतर घात किया है और कार्यकर्ताओं की नाराजगी हार की वजह बनी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने हनुमान धाम में बजरंगबली के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उनके साथ वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना और महापौर अर्चना वर्मा भी मौजूद रही। इसके बाद वृंदावन गार्डन में पारी पैलेस के लिए रवाना हो गईं। यहां उन्होंने सफाई नायकों को सम्मानित करने के बाद वह विनोबा सेवा आश्रम में नंदिनी लोकमित्र और विनोबा प्रभाह सम्मेलन में शामिल हुई। विनोबा सेवा आश्रम में हुए कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और समाज के अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाले 9 लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान पटेल ने एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और एक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
आनंदी बेन पटेल ने संबोधन के दौरान कहा कि महिलाएं और बच्चे भीख मांग रहे हैं, बच्चे अपने मां-बाप को वृद्ध आश्रम में छोड़ रहे हैं। जिन योजनाओं के दम पर समाज का कल्याण सरकार के द्वारा होना चाहिए, वैसे काम आज निजी संस्थाएं अपने खर्चे पर कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अनार पटेल एनजीओ के जरिए 25000 लोगों को रोजगार दे रही है। उन्होंने कहा मैंने अपने बच्चों को स्वावलंबी होना सिखाया है। उनके परिवार का एक भी सदस्य आज तक उनके कार्यालय नहीं आया। उन्होंने कहा कि एक भी पैसा अवैध रूप से लेना अधर्म है।
राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव में बीजेपी की हार पर संबोधन देते हुए कहा कि बीजेपी ने जिन नेताओं के परिवार को टिकट नहीं दिया उन्होंने भीतर घात किया है और कार्यकर्ताओं की नाराजगी हार की वजह बनी है। इस पर चिंतन करने की जरूरत है। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यहां लगभग 5 घंटे तक रुकी। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर के द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गई। राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही।

Check Also

जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *